**8 मार्च 2025 को होगी छूटे हुए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा*

Advertisement

*श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा बताया गया कि भर्ती केन्द्र, पुलिस लाईन अल्मोड़ा प्रचलित जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी (पुरुष) भर्ती में शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा के दौरान अपरिहार्य कारणों जैसे- चोटिल, बीमारी, कैजुअल्टी, प्राकृतिक आपदा, निर्धारित तिथि में कोई अन्य परीक्षा होने के कारण अन्य तात्कालिक कारणों से शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए *दिनांक 08.03.2025 की प्रातः 07:00 बजे शारीरिक मानक /शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित* की जायेगी। मेडिकल अस्वस्थ अभ्यर्थियों को चिकित्सक द्वारा प्रदत्त फिटनेस प्रमाण पत्र/अन्य सम्बन्धित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। शेष आयोग द्वारा निर्धारित शर्तें पूर्वत रहेंगी।

Advertisement
Ad