धौलछीना पुलिस ने दूर गांव में बीमार पड़ी बेसहारा बुजुर्ग माता जी को दिलाया उपचार माताजी की आंखें हुई नम देखकर खाकी का बेटे सा प्यार एलआज दिनांक 22 सितंबर 2023 को धौलछीना पुलिस को सूचना मिली कि *नायल गांव में एक बुजुर्ग महिला काफी समय से बीमार चल रही है,* आने-जाने में असमर्थ हैं परिवार व आसपास में कोई नहीं है।

Advertisement

*धौलछीना पुलिस टीम* बुजुर्ग माता जी के इलाज के लिए चिकित्सक को साथ लेकर नायल गांव पहुंची और बीमार बुजुर्ग माताजी को उपचार दिलाया गया, चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन आवश्यक दवाइयां दी गई।

धौलछीना पुलिस द्वारा जनपद में वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाए जा रहे अभियान नालसा के अंतर्गत (वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सेवाएं) योजना के तहत विशेष चिकित्सा जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

बुजुर्ग माताजी लीला देवी उम्र 70 वर्ष निवासी नायल अकेली रहती है परिवार में कोई नहीं है बेटा लापता है, बेटी की मृत्यु हो चुकी है, गांव में दूर-दूर तक उनके आसपास कोई भी नहीं रहता है, धौलछीना पुलिस ने बुजुर्ग माताजी को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। धौलछीना पुलिस द्वारा अकेली रह रही बुजुर्ग माताजी को राशन व आवश्यक सामग्री दी गई, थाने का मोबाइल नंबर देकर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बताने के लिए कहा गया और थाने की महिला हेल्प डेस्क बुजुर्ग माताजी से संपर्क कर उनका हाल-चाल जानेगी।

अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागों से संपर्क कर अवगत कराया गया। धौलछीना पुलिस से बेटे सा व्यवहार पाकर बुजुर्ग माताजी की आंखें नम हो गई।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement