(भीमताल झील में लाइफ जैकेट उतार बीयर पी रहे 04 पर्यटकों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही)

लापरवाही व नक्शेबाजी दिखाने वाले पर्यटकों पर एस एस पी नैनीताल मीना के तैवर गर्म दिखाई दिये। उन्होंने कुछ मन चले युवकों द्वारा जैकेट खोल बीयर पीने वाले पर्यटकों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है ” प्रकृति का लुत्फ उठायें, पर कानून हाथ में न लें सख्त कार्रवाई होगी इस घटनाक्रम से सबक लें ।
कुछ यूं हुआदिनांक 19-4-25 को श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल द्वारा पुलिस टीम के साथ भीमताल क्षेत्र में सायंकालीन चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान थाना भीमताल पुलिस के संज्ञान में आया कि भीमताल झील में कुछ पर्यटकों ने पैडल बोट चलाते समय झील में अपनी लाइफ जैकेट उतारकर बीयर पी रहे हैं।
जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल पर्यटकों को झील से निकलवाकर थाना भीमताल में लाया गया। तत्पश्चात पुलिस द्वारा पर्यटकों का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया और उन सभी पर्यटकों को भविष्य हेतु हिदायत दी गई।
नियमों का उल्लंघन करने वाले पर्यटकों के नाम रामकेश पुत्र रघुनाध निवासी प्रताप नगर सेक्टर 22 तहसील सांगानेर थाना प्रतापनगर जिला जयपुर राजस्थान। कमलेश कुमार पुत्र लाला राम निवासी ग्राम खोघाटी पो० बैनाडा तहसील बस्सी थाना कनोता जिला जयपुर राजस्थान।विशाल पुत्र रामलाल निवासी उपरोक्तमुकेश कुमार पुत्र गणेश नारायण निवासी उपरोक्त।थे। नैनीताल पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है,सभी पर्यटकों से अपील की गई है कि पर्यटन स्थलों में प्रवास और भ्रमण के दौरान कृपया पर्यटन स्थलों व स्थानीय क्षेत्र की मर्यादा बनाए रखें एवं अनुशासित रहें। अनाधिकृत रूप से कानून हाथ में लेकर नियमों का उल्लंघन न करें अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।*


