(मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने एवं स्टंट करते हुए दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही।रात्रि गश्त को बढ़ाने के दिये निर्देश, कहा रहें सतर्क जनसेवा एवं क्राइम कंट्रोल में बेहतर परफॉमेंस देने वाले 30 पुलिस अधि0/कर्म0, ट्रैफिक एवम साइबर वॉलिंटर्स हुए सम्मानित)

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी परिसर में स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन में समस्याओं को जाना तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश* दिए गये।

सम्मेलन में सभी को निर्देशित किया गया कि पुलिस अनुशासित बल है, सभी अनुशासन में ड्यूटी का निर्वहन करें। कर्मचारियों की समस्याओं को थाना स्तर पर प्राथमिकता से निस्तारण तथा अनावश्यक छुट्टी न रोकने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।एसएसपी नैनीताल द्वारा क्राइम कंट्रोल/बड़ी वारदातों के खुलासे व यातायात सुचारू करने में अहम भूमिका निभाकर अपनी कार्यकुशलता का परिचय देने वाले 30 अधि0/कर्म0, टैफिक व साईबर वॉलिंटर्स के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।गोष्ठी में उपस्थित समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों/विवेचकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवम आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक निम्न दिशा-निर्देश निर्गत किए।गंभीर अपराधों की विवेचना में लेटलतीफी पर कप्तान सख्त, एसपी सिटी व सम्बंधित सीओ को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।कोहरे एवं सर्दी के मौसम में अपने- अपने क्षेत्र में और अधिक प्रभावी रूप से गश्त बढ़ाने एवं थाना प्रभारियों को स्वयं चैकिंग करने के निर्देश दिए गए। क्षेत्र में गश्त हेतु निकलने वाली फोर्स को अवश्य ब्रीफ किया जाए।आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत* संवेदनशील स्थानों की लगातार चैकिंग कर अराजकतत्वों पर कार्यवाही की जाय।थानों में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा* कर सम्बन्धित थाना प्रभारी/विवेचकों को शीघ्र निस्तारण करने व सम्मन/वारंट/नोटिस का ससमय निस्तारण किये जाने अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये विवेचना में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्यवाहीजनपद में प्रचलित अभियानों* में विशेष रुचि लेकर प्रभावी कार्यवाही करने व बाहरी व्यक्तियों का *डोर टू डोर शत प्रतिशत सत्यापन* कराने हेतु निर्देशित किया गया।

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश* लगाये जाने हेतु प्रतिदिन चैकिंग एवं ओवर स्पीड/ओवर लोड/नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय।अधिकांश बुलेट वाहन चालकों द्वारा पटाखे की आवाज* करने वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाया जा रहा है, जिसके चलते आम लोग वाहन चलाते वक्त असहज हो जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।अपने-अपने क्षेत्र में प्रमुख मार्गाे एवं चौक चौराहों पर विशेष चैकिंग* अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाय, साथ ही स्टंट करने वालों पर भी नजर* रखते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाय।नाबालिक बच्चों की गुमशुदगी* के मामले में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय मामला संज्ञान में आते ही त्वरित कार्यवाहीकी जाय।महिला सुरक्षा के प्रति सजग एवं गंभीर रहते हुए महिलाओं से सम्बन्धित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही व *”उत्तराखण्ड पुलिस एप” के “गौरा शक्ति” ई-कम्पलेन* के बारे में जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को इसकी विस्तृत जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया।

साइबर अपराध*, महिला सुरक्षा/बाल अपराध/नशा उन्मूलन आदि अपराधों की रोकथाम हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत व स्कूल कालेजों में अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम चलाकर महिलाओं/छात्र छात्राओं को उनके अधिकारों व कानून की जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।

जनपद में नशा मुक्त अभियान को और अधिक प्रभावी* बनाने हेतु अवैध शराब, ड्रग्स (चरस, अफीम, स्मैक आदि) की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु इन्हें बेचने व सप्लाई करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये*सम्मानित ट्रैफिक वॉलिंटर्स*1-श्री अंकित सुयाल निवासी सुयालवाड़ी ।2-श्री सैय्यद अजहर पुत्र सौहेल निवासी गौजाजाली।*सम्मानित पुलिस अधि0/कर्म0*01- एफएसओ श्री किशोर उपाध्याय नैनीताल02- उ0नि0 राजेश जोशी चौकी प्रभारी पिरूमदारा थाना रामनगर 03- उ0नि0 विजय कुमार- चौकी प्रभारी धानाचूली04- उ0नि0 कृष्णा गिरी- थाना भवाली 05- उ0नि0 फिरोज आलम- चौकी प्रभारी थाना काठगोदाम06- उ0नि0 कृपाल सिंह-थाना काठगोदाम07- अ0उप0नि0 चन्दन राणा संचार शाखा08- हे0कानि0 सुमित चौधरी-थाना भीमताल 09- हे0कानि0 महेन्द्र पाल-थाना10 – हे0कानि0 इसरार नवी- सीसीटीवी तकनीकी टीम हल्द्वानी11- हे0कानि0 किशन सिंह कुंवर-मोबाइल एप्प 12- कानि0 राजेश बिष्ट साईबर सैल13- कानि0 अमनदीप सिंह-एएनटीएफ हल्द्वानी14- एलएफएम प्रकाश काण्डपाल मल्लीताल 15- अमर दीप राणा चालक एफएस मल्लीताल16 – दिनेश राणा एफएम मल्लीताल17- कानि0 गगनदीप चौकी टीपी नगर 18- कानि0 नीरज कुमार चौकी टीपी नगर19- कानि0 धीरज सुगड़ा थाना मुखानी20- कानि0 महबूव अली थाना मुखानी21- का0 प्रकाश चन्द्र ग्वाल, थाना भवाली22- कानि0 किशन नाथ, थाना कालाढूंगी23- कानि0 नरेन्द्र धामी साईबर सैल24- कानि0 पंकज शाही साईबर सैल25- म0कानि0 पूजा चौधरी मोबाइल एप्प26- म0कानि0 लक्ष्मी शाही, महिला सैल 27- कानि0 चन्दन सिंह पुलिस लाईन28- कानि0 राजेन्द्र बिष्ट, सीसीआर हल्द्वानीमासिक अपराध गोष्ठी में श्री हरबंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेंद्र सिंह धोनी, सीओ हल्द्वानी, श्री नितिन लोहनी सीओ ऑप्स/ भवाली, श्रीमती संगीता सीओ लालकुआं, श्री गौरव किरार सीएफओ नैनीताल, श्री संजय सिंह गर्ब्याल सीओ यातायात समेत सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।*

Advertisement