(मडुआ बताकर गांजा तस्करी का प्लान हुआ बेकार**खुद भी गए जेल और जप्त हो गई कार*)।

Advertisement

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025* अभियान के अंतर्गत जनपद नैनीताल में *मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम* हेतु *एसओजी एवं सभी थाना प्रभारियों* को सघन चैकिंग अभियान चलाकर *नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही* किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।एसपी सिटी हल्द्वानी श्री हरबन्स सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण* में कोतवाली रामनगर में *भारी मात्रा में गांजा बरामद किया।

एसओजी प्रभारी अनीस अहमद एवम प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में रामनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सघन चैकिंग अभियान में *ढिकुली की ओर जंगल रॉर रिसोर्ट के पास गर्जिया की ओर से आ रही इंडिगो कार को रोकने पर वाहन चालक वाहन न रोक कर पीछे मोड़ने लगा।

पुलिस टीम द्वारा मौके पर वाहन को चैक करने पर चालक व अन्य सवार व्यक्ति से कार में रखे कट्टों के बारे में पूछने पर उसमें मडुआ होना बतायाचैक करने पर *04 कट्टों में से भारी मात्रा में गांजा बरामद कर दोनों को गिरफ्तार* किया गया।

दोनों तस्करों के विरूद्ध कोतवाली रामनगर में मु0अ0सं0- 36/24 अन्तर्गत धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है, तथा वाहन को सीज किया गया।

हरजाप उर्फ जेपी उपरोक्त द्वारा बताया कि वह गांजे का काम कई सालों से कर रहा है। पहाड़ों से गांजा सस्ते दामों मे लेकर पीरूमदारा क्षेत्र थारी व अन्य जगहों पर ड्रग पैडलरो को महंगे दामों मे किलो के हिसाब से बेचता है – हरजाप सिंह उर्फ जेपी* उम्र- 35 वर्ष पुत्र स्व0 नसीब सिंह निवासी- नई बस्ती लालढांग थारी रामनगर*2- ईश्वर सिंह* उम्र- 30 वर्ष पुत्र धीरेंद्र सिंह निवासी- सीलीतल्ली, तहसील- थैलीसैंड, पौड़ी गढ़वालसे56.790 किलोग्राम गांजे केसाथवाहन स*कार UP-14BJ- 4659को सीज किया गया। गिरफ्तारी पुलिस टीम-*1- एसओजी प्रभारी अनीश अहमदव0उ0नि0 I मौ0 यूनुस कोतवाली रामनगर व0उ0नि0 II श्री मनोज नयाल कोतवाली रामनगर हे0का0 हेमन्त सिंह SOGका0 चंदन नेगी SOG 6- का0 विपिन शर्मा कोतवाली रामनगर का0 संजय दोसाद कोतवाली रामनगर 8- का0 संजय सिंह कोतवाली रामनगर रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement