एसएसपी नैनीताल का ऐसे हुड़दंगियों को स्पष्ट सन्देश अराजकता बर्दाश्त नहीं*हल्द्वानी शहर में कल रात्रि को वाहन द्वारा युवतियों का पीछा करने की घटना का *वायरल वीडियो* के मामले का *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल ने तत्काल संज्ञान* लेकर FIR पंजीकृत किया गया है। दोनों वाहनों में सवार युवाओं को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है।
Advertisement
सभी आरोपियों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
*एसएसपी नैनीताल का ऐसे हुड़दंगियों को स्पष्ट सन्देश है कि इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।*
Advertisement


