( पांच लोगों ने की शुरुआत)
Advertisement
धूराधाट (रानीखेत)। किसान विकास संघर्ष समिति धूराधाट ने जन मांगों को लेकर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है बीस अगस्त को क्रमिक अनशन में पूरन चंद, शांति राम, प्रेम सिंह, पुष्कर राम, महेश चंद्र नैनवाल बैठे। समिति ने पेयजल पंपिंग योजना में हुयी अनियमिताओं की जांच व ठेकेदार के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गयी साथ ही चेतावनी दी गयी यदि कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Advertisement


