( कल दिनांक २१/०२/२०२५ को शव यात्रा निवास स्थान से प्रातः १०:३० बजे विश्व नाथ घाट को निकलेगी)
Advertisement
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी “मोन्टू “के पिता जी स्व देवेन्द्र चंद्र जोशी जी का निधन हो गया है जिनकी शव यात्रा उनके निवास स्थान तल्ला जोशी खोला नियर आर्य कन्या इंटर कॉलेज से 21.02.2025 को प्रातः 10:30 बजे विश्वनाथ घाट को प्रस्थान करेंगी अल्मोड़ा व्यापार मंडल परिवार उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है, जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा के समस्त पदाधिकारी और समस्त व्यापारी शोक व्यक्त किया है। हिम शिखर संदेश परिवार भी शोक संवेदना प्रकट करता है और इस दुःख की घड़ी में भगवान से प्रार्थना करते है उनके परिवारजनों को इस दुःख को सहने की से क्षमता प्रदान करें ।
ॐ शांति शांति शांति
Advertisement
