(उपपा ने भीमताल हादसे में जताया शोक)

Advertisement

अल्मोड़ा। भीमताल में हुई बस दुर्घटना को लेकर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने शोक जताया है। उपपा ने सरकार से इस घटना में जान गंवाने वाले परिवारों व घायलों को तत्काल जरूरी मदद पहुंचाने की मांग करते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों व परिवहन व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार से उच्च स्तरीय आयोग गठित कर गहराई से समीक्षा करने की मांग की है।

उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि गत चार नवंबर को अल्मोड़ा जिले के सल्ट कूपी में हुए भीषण बस हादसे में 36 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। जबकि दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई थी। उससे पहले भी ऐसी कई सड़क घटनाएं सामने आई हैं। सरकार ने बहुत बड़ी बड़ी बातें तो की लेकिन उन पर अमल नहीं किया। और अब भीमताल में एक और बड़ी दुर्घटना हुई है उसके लिए सरकार ने पूर्व की घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया।

उपपा ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क व परिवहन व्यवस्था की बदहाली किसी से छुपी नहीं है, लोग जान जोखिम में डालकर यात्राएं करने को मजबूर हैं।

किसी भी दूरस्थ व ग्रामीण क्षेत्रों में विशिष्ट प्रभावकारी लोगों की आवाजाही के अलावा पुलिस प्रशासन व सरकारी तंत्र लगभग गायब रहता है। सरकार के बड़े बड़े दावों के बाद भी इस तरह की दुर्घटनाओं से आम जनता को भयभीत करती हैं। पीड़ित परिवारों की इस असहनीय पीड़ा को समझते हुए सरकार को ठोस कदम उठाने की व्यवस्था करनी चाहिए।

Advertisement
Ad