अल्मोड़ा। मालरोड स्टेशन से हरिद्वार को जा रही रोडवेज बस का स्टीयरिंग फैन बेल्ट टूट गया। इससे चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इस बीच वहां से आवाजाही करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया । गनीमत रही की घटना के समय बस में कोई यात्री नहीं था।
दोपहर करीब एक बजे लोअर मालरोड स्थित अंतरराज्यीय रोडवेज बस अड्डे से अल्मोड़ा डिपो की बस मालरोड रोड स्थित स्टेशन को जा रही थी। बस को नियत समय पर यात्रियों को लेकर हरिद्वार को निकलना था, लेकिन रोडवेज स्टेशन से करीब 20 मीटर पहले ही बस की स्टीयरिंग फैन बेल्ट टूट गई। चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। इस बीच माल रोड से गुजरने वाले लोगों में हड़कंप मच गया, हालांकि कुछ ही देर में बस सड़क के बीचोंबीच खड़ी हो गई। इस दौरान घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी रोडवेज के अधिकारियों को दी गई। किसी तरह बस को सड़क के किनारे किया जा सका।
आधे घंटे तक लगा जाम माल रोड जैसी व्यस्त सड़क पर रोडवेज बस के खड़ा होने से कुछ ही देर में जाम की स्थिति पैदा हो गई। देखते ही देखते वाहनों का जमावड़ा लग गया। करीब आधे घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस जवान पहुंच गए। बस को किनारे का आवाजाही सुचारू की गई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।