(आठ लाख की बसूली हेतु लगायी गुहार) अपनी ग्राम सभा खत्याडी के 45 परिवारों ने 2016–17 से जनशक्ति कॉपरेटिव में प्रत्येक परिवार ने आर डी खुलाई गई थी जिसमे लोगो ने धन जमा किया गया था आर डी के चार वर्ष पूरे होने के बाद एजेंट से पूछा हमारा धन किस कंपनी में जमा है तो एजेंट द्वारा बताया गया की कंपनी भाग गई जिसमे लोगो के साथ फ्रॉड हुआ जिसमे आठ लाख से अधिक धनराशि जमा हुई थी।

Advertisement

जमाकर्ताओं ने थाना कोतवाली अल्मोडा़ में अपनी फरियाद सुनाई जिसके पश्चात थाना प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अल्मोड़ा को प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर थानाध्यक्ष ने आवश्यक कार्य़वाही का आश्वासन दिया। देखिये थाना कोतवाली का नजारा

Advertisement
Ad Ad Ad Ad