( एडवा की नेता एडवोकेट सुनीता के नेतृत्व में अलमोडा़ में शोक सभा आयोजित)

Advertisement

ज्ञान विज्ञान आंदोलन की सशक्त हस्ताक्षर, वरिष्ठ जन विज्ञान कार्यकर्ता, समता आंदोलन की अग्रज नेतृत्व कारी साथी, उत्तर प्रदेश के विज्ञान आंदोलन की स्थापना समय की साथी, हम सब की प्रेरणाश्रोत परम आदरणीय, श्रद्धेय सुश्री करुणा बहन जी का अकास्मिक निधन से आंदोलन में शून्यता के साथ उत्तर प्रदेश में विज्ञान आंदोलन के एक युग का समापन हो गया।एडवा उत्तराखण्ड की तरफ से एडवा नेता एडवोकेट सुनीता पांडेय के नेतृत्व में एक शोक सभा कर श्रद्धा सुमन विनम्र श्रद्धांजलि,परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की गयी।

शोक सभा में एडवा राज्य अध्यक्ष सुनिता पाण्डे, ज़िला सचिव पूनम तिवारी, अध्यक्ष चंदा राणा, राधा नेगी, जया पांडे, ऋतु रावत, भानु पांडे आदि उपस्थित रहे

Advertisement
Ad Ad Ad