सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के भूगोल विभाग के स्नातकोत्तर प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को दिनांक 03 से 04 अक्टूबर 2023 तक चम्पावत,लोहाघाट क्षेत्रों का शैक्षणिक भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में जाकर भूगोल के दृष्टिकोण से तथ्यों को समझने प्रयास किया. विद्यार्थियों के द्वारा चम्पावत-लोहाघाट क्षेत्र में पूर्वी कुमाऊं हिमालय के भूगोल को समझने की कोशिश की। इस भ्रमण में कुमाऊं के पूर्वी भाग जो कि नेपाल के साथ सीमा बनाता है, की जलवायु, स्थलाकृति और संस्कृति को समझने का प्रयास किया गया।

चम्पावत के चाय बागानों में विद्यार्थियों ने चाय की कृषि के लिए आवश्यक भौगोलिक परिस्थतियों के विषय में जाना. अवलोकन से सीखना बहुत आसान हो जाता है और इससे प्राप्त ज्ञान स्थाई रहता है।

छात्र-छात्राओं को लोहाघाट की कोली ढेक झील और देवदार के वनों का का भ्रमण भी करवाया गया. इसके अतिरिक्त चम्पावत गोरल चौड़ मंदिर, बाणासुर किला, वाराही देवी मंदिर का भ्रमण भी किया गया. भ्रमण के दौरान विभाग के प्राध्यापकों डॉ अरविन्द सिंह यादव, डॉ नरेश पन्त एवं डॉ पूरन जोशी ने छात्रों का मार्ग दर्शन किया. विभाग के श्री जीतेंद्र भी भ्रमण में उपस्थित थे.

Advertisement