आज हम सभी अपने लिए जीवन जी रहे हैं। जीवन जीने का महत्व तो तब है, जब हम दूसरों के लिए कुछ करें। इसका सीधा व सरल माध्यम रक्तदान है। उससे हम दूसरे का जीवन बचा सकते हैं ।
श्री राम मंदिर आंदोलन के बलिदानियों की स्मृति में हर वर्ष मनाए जाने वाले हुतात्मा दिवस में इस वर्ष देवलचौड प्रखण्ड में आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 40 लोगों ने रक्त दान किया।
डॉ सलोनी उपाध्याय के नेतृत्व में सुशीला तिवारी अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने ब्लड कलेक्ट किया। विश्व हिंदू परिषद से प्रान्त सह मंत्री धीरेन्द्र शर्मा जी, विभाग संगठन मंत्री उमाकान्त उपाध्याय जी, विभाग मठ मंदिर प्रमुख नंद किशोर आर्य जी, जिला उपाध्यक्ष पीयूष शर्मा जी, जिला सह मंत्री गिरीश चंद्र पाण्डे जी, प्रखण्ड उपाध्यक्ष नीरज राजपूत जी,प्रखण्ड मंत्री विजय फर्त्याल जी , प्रखण्ड विशेष संपर्क प्रमुख लोकेश कांडपाल जी एवं कृतिका कांडपाल जी, दीपक पाण्डे जी एवं अन्य उपस्थित रहे।