(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के कुशल नेतृत्व और टीम वर्क से हुआ उपरोक्त मामले का खुलासा रोड़ निर्माण कार्य हेतु लाया था , जैलेटिन ट्यूब)
दिनांक 20/21.11.2025 को थाना सल्ट क्षेत्र में रा0उ0मा0वि0 डभरा हल्का नं0- 3 के पास झाड़ियों के पास खुले स्थान से 161 अदद बेलनाकार जैलेटन ट्यूब बरामद होने पर पुलिस टीम द्वारा थाना सल्ट में मु0अ0स0-19/2025 धारा 4(क) विस्फोटक पदार्थ अधि0 /288 बीएनएस बनाम अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल श्री हरबन्स सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पर्यवेक्षण एवं सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के नेतृत्व में जनपद स्तर पर अलग-अलग 04 टीम गठित की तथा बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वाड, स्थानीय व आसपास के थाना पुलिस, एलआईयू व आईआरबी को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।गठित पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाया गया। तत्पश्चात् गठित टीमों के सयुंक्त प्रयासों से दिनांक 25.11.2025 को अभियुक्त प्रशान्त कुमार विष्ट को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वर्ष 2016-17 में 03 किमी0 लम्बी रोड निमार्ण का कार्य लिया था। उस दौरान नजदीकी गांव में किराये का कमरा लेकर रहता था। निर्माणाधीन रोड में चट्टान आने से वर्ष 2018 में उसके पार्टनर लवी ने किसी से बात की तथा वही जैलेटिन ट्यूब लाया था।
पुलिस द्वारा मामले से जुड़े अन्य संदिग्धों के सम्बन्ध में अभियुक्त से जानकारी जुटाई जा रही है।
जैलेटिन ट्यूब/विस्फोटक पदार्थ घटनास्थल पर कैसे पहुंचा-
6-7 वर्ष तक कमरा खाली नहीं करने पर जून 2025 को मकान मालिक हिम्मत सिंह ने किरायेदार से सम्पर्क किया लेकिन अभियुक्त नहीं आया। तत्पश्चात् उसके द्वारा बताया गया कि कमरे का ताला तोड़ कर कमरे की सफाई कर लें। मकान मालिक द्वारा मजदूरों से उक्त कमरे की सफाई कराकर सभी सामग्री को झाड़ियों में फैंक दिया गया। मकान मालिक को उक्त जैलेटिन ट्यूब के बारे में जानकारी नहीं थी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
प्रशान्त कुमार विष्ट उम्र- 35 वर्ष पुत्र रविश चन्द्र विष्ट निवासी गरसारी थाना पाटी जनपद चम्पावत
गिरफ्तारी/साक्ष्य संकलन टीम-
1- श्री विनोद जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वाराहाट
2-श्री अजेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष देघाट / विवेचक
3- श्री कश्मीर सिंह, थानाध्यक्ष सल्ट
4- श्री अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष भतरोजखान
5- श्री संजय जोशी, चौकी प्रभारी भिकियासैन
6-अ0उ0नि0 श्री लोमेश कुमार, थाना सल्ट
7-अ0उ0नि0 श्री लखविंदर सिंह, थाना सल्ट






















