प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट जी ने अल्मोड़ा की जानी-मानी शिक्षिका, साहित्यकार, कवि मीनू जोशी के काव्य संग्रह ” धूप तुम आती रहना ” का लोकार्पण समारोह छंजर सभा अलमोडा़ के तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जगत सिंह बिष्ट ने कहा यह पुस्तक बहुआयामी समाज के बिन्दु पर केंद्रित कविता व ग़ज़ल का एक अनूठी पहचान है, कवियित्री ने समाज से लेकर समाज को देने का सटीक प्रयास है।
इस काव्य संग्रह की समीक्षा डा .तिलक राज जोशी ने की तथा भूमिका सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य, साहित्यकार नीलम नेगी ने तैयार की है।
मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति जगत सिंह बिष्ट, अध्यक्षता त्रिभुवन गिरि महाराज, संचालन, डा. महेन्द्र सिंह मेहरा मधु, तिलकराज जोशी, समीक्षक, नीलम नेगी, भूमिका लेखिका, नवीन बिष्ट, मोहन जोशी, प्रोफेसर अरुण पंत, डाक्टर भुवन चन्द्र जोशी, छंजर सभा के डाक्टर रमेश लोहुमी, नीरज पंत, रमेश मिश्रा, धारा बल्लभ पांडे, विपिन जोशी कोमल, प्रोफेसर एस ए हामिद , सहित अनेक साहित्यकार कवि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आगंतुकों का आभार मीनू जोशी के पति देवेन्द्र जोशी व उनके पुत्र शितिज जोशी ने व्यक्त किया। द्वितीय सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर एस ए हामिद ने की तथा संचालन नीरज पंत ने की काव्य गोष्ठी में तिलक राज जोशी मीनू जोशी, नीलम नेगी, रमेश मिश्रा, रमेश लोहुमी, धारा बल्लभ पांडे, विपिन जोशी, गणेश भट्ट, कंचन तिवारी, वीना चतुर्वेदी , परवीन हामिद ,संजय अग्रवाल, सहित अनेक लोगों ने काव्य पाठ किया।