( जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने कहा चौड़ीकरण, व अन्य मुद्दों पर पुनर्विचार हो रहा है, भ्रांतियों से दूर रहें जनता)

Advertisement

हल्द्वानी में रिंग रोड को लेकर प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मिडिया को बताया कि लोगों द्वारा लगातार किए जा रहे विरोध के बाद मामले की स्थिति को स्पष्ट किया जा रहा है।

उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि हल्द्वानी में चार फेज में बनने जा रही है रिंग रोड का सर्वे किया गया जिसमें लोगों से आपत्तियां मांगी गई थी जिसमें 181 आपत्ति दर्ज की गई हैं जिसके बाद लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर 45 मीटर चौड़ाई वाली सड़क अब 30 मीटर की चौड़ाई के आधार पर बनाई जाने के बारे में विचार हो रहा है।

इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देशों पर पांच अन्य विकल्पों पर विचार हो रहा है । इन सभी विकल्पों का सर्वे अगले दो महीना में पूरा हो जाएगा। इसके बाद शासन स्तर पर रिंग रोड को लेकर कोई फैसला होगा। फिलहाल लोगों को रिंग रोड को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांतियां में नहीं पढ़ना चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement