आज दि. 22-12-2023 को राजकीय महाविद्यालय, गुरुड़ाबाँज में स्वीप (SVEEP) के तत्वावधान में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित को गयो ।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया, नोडल अधिकारी एवं कैम्पस एम्बेस्डर डा० दीपाली कनवाल एवं श्री जसवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र हेतु ऑनलाइन पंजीकरण एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। पोस्टर प्रति- योगिता में कु० नेहा भट्ट ने प्रथम, मनोज सिंह ने द्वित्तीय व कु० मनीषा पाण्डे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्लोगन प्रतियोगिता में कु. हिमानी जोशी ने प्रथम, कु० उमा जोशी ने द्वित्तीय एवं कु. भावना पाण्डे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, सभी विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राम अवतार सिंह द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप में डा. राजीव कु० सक्सेना, श्री देवेन्द्र कुमार एवं श्री हिमांशु पन्त ने अपना सहयोग दिया, कार्यकम का संचालन नोडल अधिकारी स्वीप डा. दीपाली कनवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिक्षणत्तर कर्मचारी श्री सोनजीत, श्री नन्दन सिंह बिष्ट, श्री कुँवर सिंह, छात्र छात्राएँ निर्मला, माधुरी, रेखा, रितु, नारायण, रिंकी आदि उपस्थित रहें,