माननीय प्रधानमंत्री जी की उद्घोषणा पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा हर वर्ष 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ (एस एच एस) अभियान का आयोजन किया जाता है.इसी क्रम में इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण में ‘संपूर्ण स्वच्छ इंडिया, 2023’ का आयोजन पेयजल और स्वच्छता विभाग एवं आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से 15 सितंबर – 02 अक्टूबर, 2023 तक किया गया है. सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कैडेट्स ने इस अभियान में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया. अभी तक विद्यालय में इससे जुड़े कई कार्यक्रम हो चुके हैं. जिसमें 15 सितंबर को विद्यालय के 100 कैडेट्स द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई. कैडेट्स द्वारा अपने आस-पास के स्थान से कूड़ा इकट्ठा किया गया, कैडेट्स ने भीमताल तालाब की सफाई की. 100 कैडेट्स ने स्वच्छता को अपनाने एवं दूसरे लोगों को इस दिशा में जागरूक करने की प्रतिज्ञा ली. कैडेट्स द्वारा शक्ति स्मारक, स्कूल मेस एवं रमन ब्लॉक की सफाई की गई. आज 23 सितंबर को 30 कैडेट्स द्वारा श्री गोलज्यू मन्दिर में सफाई अभियान चलाया गया.विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वी. एस. डंगवाल ने छात्रों द्वारा किए जा रहे श्रमदान की प्रशंसा की एवं इस प्रकार भी निरंतर देश सेवा से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया. विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत यादव एवं उप प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन के निर्देशन में यह अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है.
प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत सैनिक स्कूल घोडा़खाल में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement