
(फेस्टिवल का टाइटल प्रायोजक पाल कोलेज ऑफ़ टेक्नॉलोजी एंड मेनेजमेंट , ब्रांडिंग एंड डिज़ाइनिग पार्टनर अन्कोमन सेन्स है| होंगे)
ग्रीन हिल ट्रस्ट संस्था द्वारा अपना तीसरा अल्मोड़ा साहित्य महोत्सव 10अक्टूबर से 12अक्टूबर तक मल्ला महल अल्मोड़ा ( पुरानी कलेक्ट्रेट) में आयोजित किया जा रहा है। संस्था की निदेशक वसुधा पंत ने बताया तीन दिवसीय इस साहित्य महोत्सव में 40 से अधिक सत्रों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी| साथ ही, युवा प्रतिभाओं के लिए ओपन माइक सेशन और विशेष कार्यशालाएँ भी आयोजित की जाएगी। बच्चों के लिए एक विशेष खंड रखा गया है, जिसमें स्टोरी टेलिंग, कहानी लेखन और वित्तीय साक्षरता जैसे विषयों पर रोचक गतिविधियाँ होंगी।
हिमालयन मोनाल स्टूडियो के साथ फिल्म पर और, पद्मश्री अनूप शाह और जय मित्र के साथ फोटोग्राफी कार्य शालाएं भी रहेंगी| फेस्टिवल के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ ललित पांडे होंगे| इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित लेखक, कवि, कहानीकार, प्रकाशक और बुद्धिजीवी देवदत्त पटनायक, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुमन केसरी, सुदीप सेन, शैलेश भारतवासी, सहित अनेक चर्चित हस्तियाँ शिरकत करेंगी|कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण, स्पॉटलाइट सेशन होगा जो प्रसिद्द लेखक मनोहरश्याम जोशी जी पर केन्द्रित होगा|हिंदी प्रकाशन में उत्साह पैदा करने वाले हिंदी युग्म प्रकाशन के संस्थापक एवं मुख्य संपादक शैलेश भारतवासी जी जिन्होंने हाल ही में ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता विनोद कुमार शुक्ल जी को ६ माह में 30 लाख की रोयल्टी देकर सुर्खियाँ पैदा की हैं उनके साथ एक विशेष सत्र आयोजित किया जायेगा जहाँ हिंदी लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए रोड मैप पर चर्चा होगी|सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फाग दर्शन- होली गीत कार्यक्रम प्रभात सह गंगोला द्वारा तथा सरोद वादन स्मित तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा|
त्रिदिवसीय कार्यक्रम का समापन लोक गायक दीवान कनवाल जी की प्रस्तुति द्वारा रहेगा| उल्लेखनीय है मुख्य फेस्टिवल से पूर्व, अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल टीम द्वारा “अल्मोड़ा की सांस्कृतिक और साहित्यिक धरोहर” विषय पर छह पूर्व-गति विधियाँ आयोजित की गईं — जिनमें पारंपरिक व्यंजन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शनी, लोक गायन कार्यक्रम, कहानी लेखन प्रतियोगिता, और विलुप्तप्राय विरासत “बरबूंद” पर विशेष प्रतियोगिता शामिल थी। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा फेस्टिवल के दौरान की जाएगी।ग्रीन हिल्स ट्रस्ट एवं अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल की अध्यक्ष डॉ वसुधा पन्त ने उम्मीद जताई है की कार्यक्रम का यह तीसरा संस्करण साहित्य और संस्कृति प्रेमियों को एक साझा मंच प्रदान करेगा जहाँ संवाद , सृजन ओर सरोकारों का सुन्दर संगम देखने को मिलेगा|



