नैनीताल। समस्याओं का समाधान न होने से नाराज टैक्सी चालकों में आक्रोश है। रविवार को तल्लीताल टैक्सी स्टैंड में हुई बैठक के दौरान टैक्सी चालकों ने अनदेखी पर नाराजगी जताई। तय हुआ कि वे आज सोमवार देहरादून में सीएम से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में चालकों ने आरोप लगाया कि कुछ वाहन चालक चोरी-छिपे पुलिस से मिलीभगत कर बगैर चालान के शहर के अंदर टैक्सी चला रहे हैं, जबकि अन्य चालकों को चालान भरना पड़ रहा है।
कहा कि अब इस तरह की मनमानी और भेदभाव बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। बैठक में तल्लीताल टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने पहुंकचर स्थिति को संभालते हुए कहा कि जो चालक नियमों को तोड़कर अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निर्णय लिया गया कि आज टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारी देहरादून जाकर सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन सौंपेंगे। जिसमें टैक्सी चालकों की समस्याओं और मांगों को विस्तार से रखा जाएगा। इसके बाद भी यदि समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। बैठक में मोहन बाराकोटी, कुंदन बिष्ट, मनोज कुमार भट्ट, अजय सिंह, गोपाल, निखिल बिष्ट, योगेश कुंवर, हरीश चंद, पंकज सिंह, ललित जोशी, ललित बिष्ट आदि मौजूद रहे।



