(आगामी आपदा के मध्य नजर प्रशासन ने अस्पतालों की व्यवस्थाएं जांची। दवाई,जरूरी सामान उपलब्ध रखने, एम्बुलेंस दुरस्त रखने और गर्भवती महिलाओं का व्यौरा रखने के निर्देश दिए)

Advertisement

श्री कैची धाम की तहसीलदार नेहा टम्टा ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रगरमपानी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुयालबाड़ी के अस्पतालों में आगामी आपदा को देखते हुए व्यवस्थाओं की जांच की गई ।

जिसमे दोनों अस्पतालों में मानसून सत्र के चार महीने के अंतराल में गर्भवती महिलाओं की सूची देने के लिए कहा और रिस्पांस गठित टीम बारे में जानकारी लेने के साथ आपदा के महीनों में आपातकालीन स्थिति में दवाइयां की उपलब्धता व्यवस्थाएं जांची गई। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी में एंबुलेंस की व्यवस्था है ।

वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुयालबाड़ी में डॉ ने बताया की अस्पताल में एंबुलेंस नहीं हैं। प्रसव होने पर अस्पताल में स्वच्छ नहीं है जिसके चलते मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

किसी तरह नीजी खर्चे पर साफ सफाई की व्यवस्था कर रहे हैं। दोनों अस्पताल के डॉक्टरों ने गर्भवती महिलाओं की सूची सोमवार तक प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान कानूनगों नरेश असवाल, पटवारी विजय नेगी,डॉ योगेश कुमार, डॉ सत्यवीर सिंह मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad