गरमपानी: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी-खैरना बाजार में बंदरों का आतंक अब चरम पर पहुंच गया है। व्यापारियों का हाल यह है कि वे न तो अपनी दुकानें खोलकर शांति से बैठ सकते हैं और न ही उन्हें लंबे समय के लिए बंद करके कहीं जा सकते हैं। डर है कि गैर-मौजूदगी में उत्पाती बंदर दुकान का सारा सामान तहस-नहस कर देंगे।
हमले से घायल हो चुके हैं लोग: यह समस्या केवल सामान छीनने तक सीमित नहीं है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों पर बंदर हमला भी कर रहे हैं।
पिछले कुछ समय में कई लोगों को कटखने (काटने वाले) बंदरों ने पंजा मारकर घायल किया है। व्यापारियों का आरोप है कि बाहरी क्षेत्रों से बंदरों को लाकर हाईवे पर छोड़ा जा रहा है, जिससे उनकी संख्या बेतहाशा बढ़ रही है। व्यापारियों ने वन विभाग और प्रशासन से जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि वे इस दहशत भरे माहौल से मुक्ति पा सकें।




















