गोविंद बल्लभ पंत जी की 137 वीं जन्म जयंती उनकी जन्मस्थली खूंट में धूम धाम से मनाई गई। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री अजय टम्टा ने यहां पहुंचकर पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

साथ ही जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे, एसएसपी देवेंद्र पींचा समेत अन्य गणमान्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प0 गोविन्द बल्लभ पंत की जन्मस्थली खूॅट में आज की जयन्ती के शुभ अवसर पर हम उन्हें याद करते है।

उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि भारत की स्वतन्त्रता के लिए जिन्होंने अपना बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया और भारत की पहली सरकार बनने के बाद लगातार उनके प्रयास देशभर के लिए रहें । उन्होंने कहा कि प0ं गोविन्द बल्लभ पंत जी की जन्म शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम सम्पूर्ण भारत वर्ष में मनाया जाता है, हम सौभाग्यशाली है कि उनका जन्म स्थान मेरे संसदीय क्षेत्र में ही है।

उन्होंने बहुत सारे प्रयासों, बहुत कठिनाईयों के बाद अपने इस पहाड़ी क्षेत्र से पूरे देश भर के अन्दर, दुनिया भर के अन्दर इस क्षेत्र का और हम सब का भी पूरे भारतवर्ष के अन्दर गौरव बढ़ाया ।

उनकी जन्म जयन्ती के शुभ अवसर पर हम सब लोग उनका अभिनन्दन करते है। उन्होंने कहा कि जो भारत का सपना है विकसित भारत का जो संकल्प है 2047 का उसे मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उन सभी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की जो इच्छा थी कि भारत विश्व गुरू बने और भारत का प्रभाव पूरी दुनिया के अन्दर हो उस तरह से हम काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेना ही उनके लिए अपने आप में सच्ची श्रद्वाजंली है।

इस दौरान मा0 मंत्री ने यहां वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।इस दौरान यहां आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमे स्कूली बच्चों एवं कलाकारों ने अपनी कलाओं से सभी को मंत्रमुग्ध किया।इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में लोगों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित करने के लिए विभागीय स्टॉल भी लगाए गए, जिनसे लोगों ने विभिन्न लाभ उठाए।इस दौरान विधायक मनोज तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, पूर्व कैलाश शर्मा समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement