( 128 मामलों में, 1,11, 94,011 रुपये तथा बैंकों के प्री लिटिगेशन मामलों में 89, 52,758 रुपये का समझौता कराया गया)
Advertisement
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव सिनियर सिविल जज शचि शर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पूर्व कार्यक्रम के अनुसार जनपद राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अल्मोड़ा जनपद में सात लोक अदालत बैंच गठित की गयी, जिसमें, मुख्यालय में बैंच, जिला जज अलमोडा़, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, परिवार न्यायालय, सिनियर सिविल जज, की तथा वाह्य बैंच, रानीखेत, द्वाराहाट, भिकियासैंण में गठित की गयी।कुल सात बैंच में दो से अधिक मामलों का निस्तारण सुलह समझौता पर कराया गया, जिसमें दो करोड़ रुपए से अधिक की समझौता राशि दिलायी गयी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement