धौलछीना। सरस्वती सर्व शिक्षा मिशन नौगांव रीठागाड का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मनोज तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग संस्कृति प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण सरस्वती वंदना स्वागत गीत, कुमाऊनी गढ़वाली, बॉलीवुड, तथा पंजाबी गीतों पर नृत्य, नाटक, छात्रों की व्याख्यान आदि रहे, जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया छोलिया नृत्य रहा जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने कहां की बच्चे देश का भविष्य है तथा बच्चों का भविष्य निखारना हम सब का दायित्व है।

उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि दूर दराज के गांव में बच्चों को पढ़ने के लिए बेहतर माहौल तथा अच्छी शिक्षा देकर सर्व शिक्षा मिशन अच्छी पहल कर रही है। उन्होंने विद्यालय में फर्नीचर के लिए बजट देने की घोषणा की। प्रबंधक ललित मोहन भट्ट ने विद्यालय की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला तथा भविष्य की रूपरेखा अभिभावकों के सम्मुख रखी।

इस दौरान प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह चम्याल, ललित मोहन भट्ट, प्रीति भट्ट, ग्राम प्रधान नौगांव गोपाल राम, ग्राम प्रधान खोलसीर भीम सिंह, ग्राम प्रधान बूंगा भावना देवी, ग्राम प्रधान बेलवाल गांव रामपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, बसंत बल्लभ भट्ट, ग्राम प्रधान डूंगरलेख गीता चम्याल, जगत सिंह नेगी आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement