अल्मोड़ा-आज दिनांक 13 फरवरी 2024 को पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में वार्षिकोत्सव समारोह सरगम 2025 का आयोजन धूमधाम से किया गया।वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार अल्मोड़ा सुश्री ज्योति पांडे को आमंत्रित किया गया था।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में धीरेंद्र पाठक मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा की गई।

Advertisement

इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति पंत के द्वारा वार्षिक आख्या का पाठन किया गया तथा छात्राओं के द्वारा विभिन्न मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

वर्षभर विद्यालय में पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों एवं अन्य क्रियाकलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को विद्यालय में सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थे।

Advertisement
Ad