( अध्यापक आने वाली पीढ़ी को दिशा दिखाते हैं, अजय टम्टा शिक्षकों में समाज की दिशा बदलने की शक्ति होती है। आलोक कुमार पाण्डेय)
राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में प्राथमिक शिक्षा में काउंसलिंग के माध्यम से चयनित 110 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इनमे 61 अध्यापक अल्मोड़ा के तथा 49 अध्यापक बागेश्वर जनपद के लिए चयनित हुए हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा द्वारा चयनित प्राथमिक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि अध्यापक आने वाली पीढ़ी को दिशा दिखाने का कार्य करता है।
उन्होंने सभी शिक्षकों को आव्हान करते हुए कहा कि उनकी सरकार 2047 के विजन पर अग्रसर है। जिसमे 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने सभी नवनियुक्त शिक्षको को कहा कि आप जैसी शिक्षा अपने बच्चों के लिए चाहते हैं वैसी ही शिक्षा आप अन्य बच्चों को भी दें।
आत्मीयता का भाव रखें एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार देकर भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान करें।कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने भी सभी शिक्षकों को को बधाई दी तथा कहा कि शिक्षक में समाज की दिशा बदलने की क्षमता होती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दें एवं अपने कर्तव्य को पूरा करे।