( करोड़ों रुपए खर्च करने के बाबजूद कब तक होगीं ऐसी घटनाएं)
Advertisement
आज अलमोडा़ मुख्यालय की बक्शी खोला जाखनदेवी माल रोड़ की सड़क पर बिजली का पोल अचानक उखड़ कर जमीन पर आ गया।
घटना की जानकारी मिलते ही निवर्तमान पालिका सभासद अमित शाह मोनू तुरंत मौके पर पहुंचे।तथा आपदा प्रबंधन विभाग को जानकारी दी।करोड़ों रुपए खर्च करने के बाबजूद ऐसी घटनाएं कब तक होगीं? यह निरुत्तर हो गया है।
Advertisement


