हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक बैंक मैनेजर का कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल हल्द्वानी में मौजूद एक निजी बैंक से ग्राहक ने लोन लिया था. समय पर लोन ना चुका पाने की स्थिति में बैंक मैनेजर अपने कर्मचारियों के साथ उसके घर जा पहुंचा. इस दौरान मैनेजर बुरी तरह नशे में धुत था. नशे में उसने घर की महिलाओं से बदतमीजी कर दी. इस दौरान आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ को देख नशे में धुत मैनेजर की पतलून गीली हो गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान मैनेजर ना ही होश में।

पुलिस के मुताबिक साल 2014 में तीनपानी के रहने वाले प्रापर्टी डीलर सुमित रावत ने एक निजी बैंक से 1.50 करोड़ का लोन लिया था, जो उसने समय पर लौटा दिया था. इसके बाद सुमित ने फिर लोन लेने के लिए आवेदन किया. बैंक ने उनके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए लोन को अप्रूव कर दिया, लेकिन कोरोना के मुश्किल दौर में प्रापर्टी डीलर किश्त नहीं दे पाया. ऐसे में बैंक ने डीएम को कार्रवाई की अर्जी लगाई थी, जिसके बाद में बैंक ने सुमित के घर कुर्की नोटिस चस्पा किया था. हालांकि बाद में बैंक अधिकारियों और सुमित के बीच बातचीत के बाद मामला सुलझ गया था।

Advertisement