( अठारह मरीज लाभान्वित हुये)

Advertisement

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में आंखों के इलाज हेतु अतिआधुनिक फेंको मशीन की विगत सत्ताईस फरवरी को स्थापना हो चुकी है तथा आंखों का इलाज होना चालू हो गया है।

तथा १८ मरीजों को इस मशीन का लाभ मिल चुका है। नेत्र चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर एस दास गुप्ता व उनकी टीम ने बताया कि इस मशीन से सामान्य मोतियाबिंद, काला मोतिया बिंदु, आंखों का टेड़ा पन , सहित आंखों बारिक से बारिक रोगों की पहचान कर इलाज करना शुरू कर दिया है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement