हल्द्वानी। राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के लिए प्रदेश में उत्तराखंड ओलंपिक गेम्स का आयोजन होगा। 20 फरवरी से 20 मार्च तक अलग-अलग चरणों में उत्तराखंड ओलंपिक गेम्स के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इसके लिए दो दिन में शेड्यूल तैयार हो जाएगा।

Advertisement

उत्तराखंड में अक्तूबर-नवंबर 2024 में 38वें राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित हैं। राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने के लिए प्रदेश सरकार हर तरह से सुविधा देने की कोशिश कर रही है। राष्ट्रीय खेल की तैयारियां परखने और खिलाड़ियों के चयन के लिए अब प्रदेश में उत्तराखंड ओलंपिक गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। खेल विभाग और उत्तराखंड ओलंपिक संघ की बैठक में 20 फरवरी से 20 मार्च तक प्रदेश में उत्तराखंड ओलंपिक गेम्स आयोजित कराने का फैसला लिया गया है। इसमें भारतीय ओलंपिक संघ से मंजूर 34 खेलों की ही प्रतियोगिताएं होंगी।

प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल अलग-अलग जगह हैं, इसलिए दो से पांच के ग्रुप में खेल प्रतियोगिताएं कराने की योजना है। इसके लिए दो दिन में खेल विभाग को शेड्यूल बनाकर फाइनल करने को कहा गया है। उत्तराखंड ओलंपिक गेम्स में हर जिले की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इससे टीम गेम्स में 35 से 50 खिलाड़ी कैंप के लिए चुने जाएंगे। व्यक्तिगत खेल इवेंट में भी 10 से अधिक खिलाड़ी चुने जाएंगे। खिलाड़ियों के चयन के लिए उत्तराखंड ओलंपिक संघ, खेल विभाग और राज्य खेल संघ के एक-एक चयनकर्ता की कमेटी बनायी गई है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement