अल्मोड़ा। बेहतर उपचार की उम्मीद में मेडिकल कॉलेज में मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यहां पहुंचने वाले मरीजों को एक्सरे, ईसीजी समेत अन्य जांचों के लिए धन खर्च करना पड़ रहा है, इससे उनकी दिक्कत बढ़ गई है।

Advertisement

अन्य उपचार के लिए भी फीस चुकानी पड़ रहीसरकारी अस्पतालों के साथ ही कई निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का निशुल्क उपचार होता है। लेकिन अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में यह योजना मरीजों के काम नहीं आ रही है और उन्हें जांच सहित अन्य उपचार के लिए भी फीस चुकानी पड़ रही है।

मेडिकल कॉलेज में रोजाना करीब 100 से अधिक मरीज एक्सरे और ईसीजी जांच के लिए पहुंचते हैं। इन मरीजों से आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी एक्सरे के लिए 200 से 568 रुपये तक और ईसीजी के लिए 150 रुपये तक वसूला जा रहा है।

आयुष्मान योजना के तहत सरकारी और कई निजी अस्पताल में निशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है। लेकिन मेडिकल कॉलेज में कार्ड होने के बावजूद ईसीजी के लिए 144 और एक्सरे जांच के लिए 284 रुपये की पर्ची कटवानी पड़ी। – मनीष आर्य, धारानौला।

मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आया था। ईसीजी और एक्सरे की जांच के लिए उससे 428 रुपये शुल्क लिया गया। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि भर्ती होने पर ही आयुष्मान कार्ड से निशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है। – विनोद कुमार, खत्याडी।

आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने के बाद हीनिशुल्क उपचार की सुविधा का लाभ मिलता है। एक्सरे समेत अन्य जांचों के लिए कार्डधारक मरीजों को निशुल्क सुविधा नहीं दी जाती है। – प्रो. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा।स्वास्थ्य विभाग अपने अस्पतालों में हर कार्डधारक मरीज को निशुल्क उपचार की सुविधा दे रहा है। आयुष्मान योजना के तहत मरीज को निशुल्क उपचार की सुविधा मिलनी चाहिए। – डॉ. आरसी पंत, सीएमओ, अल्मोड़ा।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement