( पंडित नारायण दत्त तिवारी को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाय, स्कूली पाठ्यक्रम में उनकी जीवनी शामिल की जाय, अठारह अक्टूबर को पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती व पुण्य तिथि को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने व आगामी वर्ष में जन्म शताब्दी जयंती के उपलक्ष्य में स्मारिका आदि के प्रस्ताव पारित होवे)
अविभाजित उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी की ९९ वीं जयंती तथा छठवीं पुण्य तिथि नगर निगम अल्मोड़ा के सभागार में मनायी गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् सेवानिवृत्त अध्यापक आंनद सिंह बगडवाल ने की तथा संचालन मनोज सनवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम के संयोजक निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी व एडवोकेट केवल सती रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने पंडित नारायण दत्त तिवारी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा अपने संस्मरण प्रस्तुत किये।
आज के कार्यक्रम में अनेक प्रस्ताव पारित किये गये जिनमें पंडित नारायण दत्त तिवारी को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने, स्कूली पाठ्यक्रम में उनकी जीवनी को शामिल करने उत्तराखंड में अठारह अक्टूबर को पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती व पुण्य तिथि को सरकारी पर्व घोषित करने तथा पंडित नारायण दत्त तिवारी की शताब्दी जयंती को धूमधाम से शासन स्तर से समूचे प्रदेश में मनाये जाने की घोषणा करने व वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित किये एवं पंडित नारायण दत्त तिवारी के जीवन पर जीवनी पुस्तक व स्मारिका आदि प्रकाशित कराने के प्रस्ताव पारित हुवे।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक पाण्डे, एडवोकेट भावना जोशी, कविंद्र पंत, डाक्टर जे सी दुर्गापाल लोकगायिका व भाजपा नेत्री लता पांडेय, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, हेम चन्द्र जोशी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, प्रताप सिंह सत्याल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भुपेंद्र भोज गुड्डू, भारत रत्न पांडेय, सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।