(जिलाधिकारी रीना जोशी ने जमकर पुस्तक खरीदी)

जिलाधिकारी रीना जोशी के मार्गदर्शन में नगर पिथौरागढ़ में भाटकोट रोड पर स्थित नगर पालिका बारातघर में आयोजित “पिथौरागढ़ किताब कौथिग” में समापन दिवस गुरुवार को भी बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों में अपनी मन पसंद की पुस्तकों को खरीदने को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। जिलाधिकारी रीना जोशी स्वयं भी किताब कौथिग में अपनी मन पसंद की पुस्तके खरीदने के लिए पहुंची।

किताब कौथिग के संयोजक हेम पंत ने बताया कि किताब कौथिग में बाल साहित्य, इतिहास पर आधारित पुस्तकों एवं प्रेरणादायक पुस्तकों को पाठकों द्वारा अधिक पसंद किया गया। कहानी, उपन्यास बच्चों के पसंदीदा रहे। बच्चों ने पेंटिंग, ऐपण आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

स्थानीय लोगों एवं साहित्य प्रेमियों द्वारा किताब कौथिग के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की सराहना की गयी। जिलाधिकारी ने किताब हकौथिग के समापन अवसर पर विकास, शिक्षा, नगरपालिका, पुलिस, पीआरडी आदि सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों एवं अन्य सहयोग कर्ताओं को किताब कौथिग के सफल आयोजन पर बधाई दी!

Advertisement