केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी सोमवार, 13 मई 2024 को सीनियर सेकेंडी के रिजल्ट की घोषणा कर दी। इसके बाद अब बोर्ड द्वारा सेकेंडरी (क्लास 10) के नतीजे जारी करेगा। पूर्व वर्षों के पैटर्न के अनुसार सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा किए जाने की कुछ ही घंटों के बाद 10वीं के नतीजे भी जारी कर देता है। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड सेकेंडरी रिजल्ट का इंतजार कर रहे देश भर से लाखों स्टूडेंट्स भी अपना परिणाम (CBSE Board Class 10th Result 2024) जल्द ही देख सकेंगे।

सीबीएसई बोर्ड सीनियर सेकेंडरी की तरह ही सेकेंडरी के नतीजों की भी घोषणा के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, http://cbseresults.nic.in पर एक्टिव करेगा। स्टूडेंट्स को इस लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपना रोल नंबर और स्कूल नंबर की डिटेल भरकर सबमिट करना होगा।

इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम (CBSE Board 10th Result 2024 और विषयवार प्राप्तांक (Marks) स्क्रीन पर देख सकेंगे। CBSE बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक 1 (जल्द एक्टिव होगा) CBSE बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक 2 (जल्द एक्टिव होगा) CBSE बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक 3 (जल्द एक्टिव होगा)

मार्कशीट डिजीलॉकर से करें डाउनलोड

औपचारिक ऐलान हो जाने के बाद स्टूडेंट्स अपने नतीजे रिजल्ट पोर्टल पर देख सकेंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी को भारत सरकार के डिजीलॉकर पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स इस पोर्टल पर अपने आधार नंबर से लॉग-इन करना होगा।

Advertisement