जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज मुख्यमंत्री घोषणा, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, सड़कों की गड्ढा मुक्ति के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर की।

Advertisement

इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर जितनी भी शिकायतें विभागों को प्राप्त हुई हैं, उनका निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी स्वयं संज्ञान ले एवं शिकायतकर्ता से फोन पर वार्ता की जाए एवं उनकी समस्या का समाधान किया जाए।

मुख्यमंत्री घोषणाओ की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घोषणाओं संबंधी कार्यों में जो आपत्ति हैं, उनका निस्तारण करते हुए कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें तथा जिन घोषणाओं में कार्य गतिमान है उसमे कार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिन घोषणाओं में कार्य किया जाना संभव न हो तो इस संबंध में घोषणा के विलोपन हेतु शासन से पत्राचार किया जाए।

जिलाधिकारी ने सड़क संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के गड्ढा भरान में तेजी से कार्य किया जाए तथा लक्ष्य निर्धारित कर समय से कार्यों को पूर्ण किया जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement