(मुख्यमंत्री के आदेश के बाबजूद जिला प्रशासन कार्यवाही नहीं कर‌ रहे हैं)।

Advertisement

युवा अधिवक्ता कवीन्द्र पंत, उपाध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा ने एक बयान जारी कर कहा है कि वे जन हित, अधिवक्ता हित के अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों के निराकरण हेतु प्रयासरत हैं,तथा समय‌ समय पर प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते आ रहे हैं, पर‌ मुख्यमंत्री के आदेश‌ के बाबजूद जिला प्रशासन से‌ कोई कार्रवाई न होना खेद‌ का विषय‌ है। उल्लेखनीय है कि जब मुख्यमंत्री के आदेशों को अनदेखा किया जा रहा है, तो विकास कार्य धरातल पर‌ कैसे होगें देखिये कवीन्द्र पंत द्वारा किया पत्राचार

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad