पिथौरागढ़। नेपाल के तीन नागरिकों ने गलत तरीके से आधार कार्ड बनाकर भारत की नागरिकता ले ली। तीनों लंबे समय से भारत में सस्ता राशन और रसोई गैस आदि सुविधाओं का लाभ उठा रहे थे।

Advertisement

डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर को जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए कहा है।साथ ही गलत तरीके आधार कार्ड निर्गत करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

डीएम रीना जोशी ने बताया कि एक ही परिवार के तारा दत्त (54), ईश्वरी देवी (51) और किशन भट्ट (31) नेपाल के नागरिक हैं। तारा दत्त की नेपाल के जूलाघाट में किराने की दुकान है। तीनों के पास भारत के आधार कार्ड हैं और दो देशों की नागरिकता है। ये भारत के नागरिकों को रियायती दरों में मिलने वाले राशन और रसोई गैस को नेपाल ले जाकर उपभोग करते हैं।

पिथौरागढ़ में नेपाल के कई नागरिकों के पास आधार कार्ड हैं। पूर्व में कई आधार केंद्रों ने ग्राम प्रधानों की फर्जी मुहर और हस्ताक्षरों से उनके पते सत्यापित कर दिए। एसडीएम सदर को इस मामले के जांच के निर्देश दिए गए हैं। आधार केंद्रों से गलत तथ्यों के आधार पर आधार कार्ड निर्गत करने वाले कर्मचारी, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है। -रीना जोशी, डीएम पिथौरागढ़।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement