गरमपानी(नैनीताल)। शिप्रा नदी में झूला पुल गरमपानी से लेकर खैरना तक सफाई अभियान चलाया गया। 20 किमी दायरे में 13 सौ लोग शिप्रा नदी की सफाई में जुटे। कई घंटो चले सफाई अभियान के दौरान 11 कुन्तल कूड़े का निस्तारण किया गया। अब शिप्रा नदी पहले के मुकाबले काफी साफ-सुथरी हो गई है।सफाई अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक, ग्राम विकास अधिकारी रविनंदन आर्या, पटवारी जया, पटवारी, विजय, संजय, ओपी पांडेय मौजूद रहे।

Advertisement

बेहतर सफाई के लिए सेक्टरों में बांटा गया था क्षेत्रशिप्रा नदी के स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत वृहद जनसहभागिता के साथ अभियान का संचालन किया गया, जिसमें नगर पालिका परिषद भवाली को 5 सेक्टरों में सफाई के लिए विभाजित किया गया। साथ ही विकास खण्ड बेतालघाट में अवस्थित ग्रामीण क्षेत्र के लिए 6 सेक्टर बनाये गये। सेक्टर-1,चाय बागान श्यामखेत से रामगढ तिराहे तक, सेक्टर -2 रामगढ तिराहे से भवाली चैराहे तक, सेक्टर -3 रामगढ तिराहे से घोडाखाल रोड, उजाला तक, सेक्टर-4 रामगढ रोड तिराहे से मुख्य बाजार भवाली तक,सेक्टर-5 मुख्य बाजार भवाली से शमशानघाट भवाली तक, सेक्टर -6 मल्ला निगलाट से कैंची मन्दिर तक, सेक्टर-7 कैची मन्दिर से पाडली पुल तक, सेक्टर-8 पाडली पुल से धूना पुल तक, सेक्टर-9 धूना पुल से रामगढ जल विद्युत परियोजना तक, सेक्टर-10 रामगढ जल विद्युत परियोजना से फ्राग प्वाइंट/झूला पुल तक तथा सेक्टर-11 फ्राग प्वाइंटध्झूला पुल से छडा खैरना पुल तक बांटा गया है।स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में डीआरडीए विकास भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, नगर पालिका परिषद भवाली, विकास खण्ड बेतालघाट के साथ ही जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण मित्रों, स्वयं सहायता समूहों, युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों,के सदस्यों में जगदीश नेगी,अध्यक्ष शिप्रा कल्याण समिति, स्कूली बच्चों,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित लगभग 1300 लोगों ने लगभग 11 कुन्टल कूडे का निस्तारण किया

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement