( अल्मोड़ा नगर के व्यापारियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया, )
क्वारब मार्ग को 24 घंटे सभी हल्के भारी वाहनों के लिए खोले जाने की मांग को लेकर प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अल्मोड़ा जिला न नगर की इकाई के पदाधिकारियों ने अल्मोड़ा नगर की ऐतिहासिक बाजार मै हस्ताक्षर अभियान चलाया, हस्ताक्षर अभियान बाटा चौक बाजार के व्यापारियों के मध्य चलाया गया यह अभियान कल पूरे नगर के अलग अलग क्षेत्रों में चलाया जाएगा ,
व्यापारियों मै क्वारब मार्ग की अव्यवस्था को लेकर काफी रोष दिखा, सभी ने एक आवाज मै इस लड़ाई को लड़ने के लिए कमर कसी , एक साल से क्वारब मार्ग कभी खुला और कभी बंद कर दिया जा रहा है तीन या चार महीने से भारी वाहन ट्रांसपोर्ट के लिए यह मार्ग बंद कर दिया गया है जिससे अल्मोड़ा का ट्रांसपोर्ट टूरिज्म व्यापार सब खत्म हो गया है लोडिंग अनलोडिंग से व्यापारियों और जनता का बुरा हाल है, इस पर सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी चुप्पी साद रखी है, जनता एक साल से इस इंतजार में थी कि आज नहीं तो कल क्वारब मार्ग सही हो जाएगा पर क्वारब मार्ग ठेकेदार की मिलावट खोरी की भेंट चढ़ते जा रहा है 2 महीने भी नहीं हुए काम को और अभी से उसमें दरार आ गई है ,ये अनदेखी और जनता के पैसों की बर्बादी की जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन की है,
हस्ताक्षर अभियान मै जिला अध्यक्ष सुशील साह और नगर अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि शनिवार को यह अभियान नगर मै और जिले की सभी इकाई मै चलाया जाएगा और सोमवार को क्वारब मार्ग को लेकर आक्रोशित व्यापारी 15 सितंबर को एक विशाल मशाल जलूस नंदादेवी मंदिर से पलटन बाजार तक निकालेंगे जिसमें सभी और संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा,
सभी व्यापारियों का ये ही कहना था कि अब इंतजार की इंतहा हो गई है अब चुप नहीं रहा जा सकता,
जिला अध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि क्वारब मार्ग को लेकर दिसंबर से लगातार जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मुलाकात की जा रही है, पर कोई भी स्थाई समाधान अभी तक नहीं खोज पाई है प्रशाशन
और क्वारब मार्ग मै 2 जेसीबी से कार्य किया जा रहा है जैसे इस मार्ग को तीन या चार साल में सही करना है क्वारब मार्ग अल्मोड़ा जिला और पहाड़ों की लाइफलाइन है 6 जेसीबी और 6 बड़ी मशीन लगाई जाए, पैसे की कोई कमी नहीं है
हस्ताक्षर अभियान मै जिलाध्यक्ष सुशील साह जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी नगर अध्यक्ष अजय वर्मा कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल नगर सचिव वकुल साह महिला जिला उपाध्यक्ष जया साह जिला उपाध्यक्ष मोहन कनवाल जिला उपाध्यक्ष दीप जोशी ज्योति कपूर कन्नू पांडे,हेमंत रावत पवन साह अजित कार्की आशु गोस्वामी। पार्षद मै वैभव पांडे दीपक कुमार अनूप कुमार विकास कुमार नवीन कुमार गुंजन चम्याल अमन नज जॉन नरेंद्र कुमार विक्की राकेश तिवारी सुधीर गुफ्ता,कार्तिक साह, मनोज वर्मा उपाध्यक्ष नरेंद्र साह सहसचिव अश्विन नेगी आशीष भारती, जगदीश वर्मा , अमन अंसारी, एडवोकेट विनोद तिवारी
जिशान, आशिफ, वरिष्ठ व्यापारी चिरंजी वर्मा , गिरीश धवन, राकेश जायसवाल, रिंकू वर्मा, सुनील कपूर, रक्षित पांडेय, आशुतोष कपूर, जय प्रकाश जय सहगल, अंकित गुफ्ता, राजेश पालनी , राम प्रकाश, राज अग्रवाल दिनेश साह, दिनेश जोशी हरीश सतवाल आदि व्यापारी उपस्थित थे




















