दिनांक 02 अक्टूबर 2024 पर्वतीय कृषक बागवान उद्यमी संगठन की देहरादून जिले की बैठक संपन्न हुई ।जिसमें किसानों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संगठन को अवगत कराया गया – वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 और वर्ष 2023-24 में सैंकड़ों किसानों ने #लाखों_रूपयो के #लोन लेकर #एप्पल_मिशन के बगीचे लगाए जिसमें #विभाग की लापरवाही के कारण आज तक किसानों को दी जाने वाली अनुदान राशि उन्हें नहीं मिल पाई जिसके कारण उनके घर में #रोजी_रोटी का संकट उत्पन्न हो गया।राज्य की विद्यालयी(स्कूली) शिक्षा से कृषि,बागवानी को बाहर कर दिया है, अतः इन्हें पुनः विद्यालयी शिक्षा में लाने हेतु संगठन स्तर पर प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

कृषकों के लिए केंद्र सरकार,राज्य सरकार की अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही हैं लेकिन आला अधिकारियों द्वारा योजनाओं को किसानों तक मूर्त रूप में नहीं पहुंचाया जा रहा है,जिन #विभागों में #किसानों का #दबदबा होना चाहिए था वहां आज #चंद_ठेकेदारों का #दबदबा हो गया है, ये सभी #ठेकेदार आज सभी बड़े बड़े #विभागों को अपनी #अंगुलियों में घुमाने का कार्य कर रहे हैं,अतः विभागों से माफियाओं का राज खत्म करवाकर योजनाओं को डीबीटी लागू करवाते हुए विभागों को कृषको/उद्यमियों/किसानों के हितों में जारी करवाना।

किसान हित में वर्तमान में राज्य में 40 से अधिक विभाग कार्य कर रहे हैं,लेकिन किसानों को केवल कृषि /उद्यान विभाग की ही जानकारी है जबकि इन चालीस में पशु पालन विभाग, जलागम प्रबंधन,गन्ना विकास,कृषि उत्पादन एवं मंडी परिषद,बांस एवं रेशम विकास परिषद ,चाय विकास बोर्ड, हथकरघा एवं हस्त शिल्प विकास परिषद,वन विभाग,वन विकास निगम,नाबार्ड,जड़ी बूटी शोध संस्थान इत्यादि भी हैं सभी विभागों की उचित जानकारी कृषकों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।#चकबंदी और #भू_कानून के लिए लड़ रहे साथियों के साथ किसानों को हर मोर्चे पर खड़े करवाना। सभी जिलों में किसानों , बागवानों और उद्यमियों के हित में संगठन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement