वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार अनूप चौधरी सांसारिक यात्रा पूर्ण करके 25 मार्च को प्रभु के चरणों में लीन हो गए।
दिवंगत अनूप चौधरी के रस्म पगड़ी उनके रोहतक निवास स्थान पर किया गया परिवार के सदस्यों के साथ विभिन्न प्रदेशो और राज्यों अनेकों पत्रकार ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण विन्रम श्रद्धांजलि दी गई इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।अनूप चौधरी जी 74 वर्षीय का पैतृक स्थान बालंद रोहतक के निवासी रहे और उन्होंने लम्बे समय तक फरीदाबाद से पत्रकारिता करे, अंतिम समय में वह अपने परिवार के साथ मोहाली पंजाब में रह रहे थे ।
स्वर्गीय अनूप चौधरी के रस्म पगड़ी संस्कार में फरीदाबाद से पूर्व विधायक योगेश शर्मा , लोक संपर्क विभाग हरियाणा सरकार के जॉइंट डायरेक्टर डॉ महिपाल सिंह ,, वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय उपाध्याय , महामंत्री नरेंद्र भंडारी , राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सक्सेना, हरियाणा यूनिट से विकास सुखीजा , अशोक गुप्ता , राजीव मेहता , कृष्ण कुमार , रोहतक से नवीन शर्मा , चंडीगढ़ के पत्रकार बलदेव मल्होत्रा और फरीदाबाद और पलवल से पत्रकार अजय चौधरी , राकेश कश्यप, संदीप सिद्धार्थ , नरेंद पंडित , मोहन सिंह जोरखेडा , भगत सिंह तेवतिया , राज कुमार भाटिया , परवीन बैंसला , सुन्दुर कुंडू, विजेंद्र अहलावत, अजय वर्मा, दीपक शर्मा, सतबीर सरवारी ,अजयदीप, मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष संजय राठी,फरीदाबाद पोस्ट ऑफ़िस से विक्रम वशिष्ट अनके साथियों ने दिवंगत आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए प्रार्थना करते हुए भावभीनी श्रध्दा सुमन अर्पित किये ।
उत्तराखंड से भी संगठन से जुड़े पत्रकार एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल सहित अनेक पत्रकारों रस्म पगड़ी पर व्यतिगत अनुपस्थित पर खेद प्रकट कर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी।साथपत्रकारिता जगत से जुड़े विभिन्न संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी वरिष्ठ पत्रकार अनूप चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अनूप चौधरी का निधन पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूरणीय है।


