गरमपानी। बुधवार की शाम साढ़े चार बजे सुयालबाड़ी क्षेत्र में चली तेज हवा चलने से एक पेड़ आवासीय मकान के ऊपर गिरने से नुकसान पहुंचा है।

Advertisement

वही खैरना बाजार में तेज हवा के चलने से पेड़ गिर गया। वही खैरना पंप के पास खड़ी वैगनआर के पिछले शीशे में थुवा की पहाड़ी से पत्थर गिरने से शीशा टूट गया।

तेज हवा चलने से सीम गांव में आडू,प्लम,नाशपाती के फल गिरने के साथ लीची के पेड़ भी उखड़ गए। मझेड़ा गांव में दीपा पांडे को आंधी से नुकसान पहुंचा हैं। पट्टी पटवारी विजय नेगी ने बताया मकान को आंशिक रूप से श्रति पहुंची हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad