बेतालघाट– बेतालघाट ब्लॉक के कोसी नदी के पास बेतालघाट, बर्धो, रतौडा, आमबाड़ी इत्यादि कई स्थानो में इन दिनों अवैध रूप से खनन का कार्य किया जा रहा है, जिसमे रोजना रात के समय बड़ी बड़ी मशीनो को कोसी नदी में उतारा कर अवैध रूप से उपखनिज को निकाला जा रहा है।

जिससे सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।वही लोगो का आरोप है कि क्षेत्र में बिना खनन पट्टा स्वीकृत होने के बाद भी रोजाना रात के समय बडी बडी मशीनों को कोसी नदी में उतार कर अवैध रूप से उपखनिज निकाला जा रहा है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुवा है।वही बसगाव गाँव के लोगो का कहना है कि कुमाऊँ मण्डल विकास निगम द्वारा बसगाव में खनन पट्टा स्वीकृत हुआ था जो की 16 नाली का था जिसका चुगान जून महीने में ही पूरा हो गया था वर्तमान में ठेकेदार द्वारा पिलरों को 25 मीटर आगे पीछे कर अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।

जिसमे ग्राम सभा के लोगो द्वारा कुमाऊँ आयुक्त तथा जिलाधिकारी को ग्राम सभा के लोगो को बुला कर कार्यवाही करने की मांग की गई हैं।रोहित तिवारी, किशन बधुड़ी, कुलदीप कुमार, भगत सिंह दरमाल, पारुली देवी, आनन्द बल्लभ जोशी, भगवती देवी इत्यादि लोगो द्वारा कार्य को बन्द करने की मांग की गई है।

कोट……………अवैध रूप से खनन की जानकारी मिली है, जिसमे जाँच कराई जाएगी, अवैध रूप से हो रहे खनन मिलने पर सभी लोगो की खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।तेजवीर नेगीखान अधिकारीअवैध रूप से खनन की सूचना मिली है, जिसकी जांच करवाई जा रही है। जांच में साक्ष्य मिलते ही अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बी सी पन्तउपजिलाधिकारीकोषयकुटोली

Advertisement