पेयजल आपूर्ति पर रोष जताया, साथ ही जल मूल्य नियामक आयोग के गठन की मांग, ) डे केयर सस्था अल्मोड़ा द्वारा वर्तमान में गन्दे पानी की आपूर्ति करने रानी धारा मार्ग शिखर होटल से लक्ष्मेश्वर मोटर में किये जा रहे सीवर के अनियंत्रित कार्य पर गहरा रोष व्यक्त किया गया है। डे केयर संस्था की साप्ताहिक बैठक में कहा गया, वर्तमान मेंअल्मोड़ा में कोशी नदी में निर्मित जलाशय से पानी की आपूर्ति की जा रही है। पिछले दिनों सोमेश्वर क्षेत्र में भीषण वर्षा हुईं।
वर्षा के पानी के साथ जंगलों के जलने की राख सहित बहुत सी गन्दगी को अपने साथ नदी में पहुँच गया। यही पानी जल संस्थान द्वारा पम्पों के माध्यम से अल्मोड़ा में आपूर्ति की गयी है यह पानी बहुत ही गन्दा एवं बदबूदार है जिसे पीना तो दूर हाथ धोना भी मुश्किल हो गया। बिना पानी साफ किये बिना दवा मिलाये पानी आपूर्ति की जा रही है।जल संस्थान द्वारा जल मूल्य तो बढ़ा दिया है परन्तु पानी शुद्ध नहीं दिया जा रहा है।
मांग की ग ई की जल मूल्य नियामक आयोग का गठन किया जाय।बैठक में पिछले लम्बे समय से जाखन देवी मोटर मार्ग एवं रानी धारा मार्ग को ठीक नहीं किया गया है लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम विभाग की बैठक में निन्दा की गई।बैठक में कहा गया कि एक किमी मोटर मार्ग को चार माह में भी ठीक न किया जाना सोचनीय प्रकरण है।
बैठक में बाजार क्षेत्र में दो पहिया वाहनों के संचालन में भी चिंता व्यक्त की गई बैठक में बन्दरों व अवारा कुत्तों के आतंक पर भी चिंता व्यक्त की गई डे केयर के सदस्यों ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए मांग की गई की उक्त व्यवस्थाओं पर शीध्र कार्यवाही की जाय। बैठक में गजेन्द्र सिहं , चन्द्र मणी भट्ट ,डा अरूण पंत आनन्द सिहं बगडवाल, डा गोकुल रावत ,डा जे सी दुर्गापाल ,पी एस सत्याल, सुश्री पुष्पा कैडा ,लक्ष्मण सिंह ऐठानी आनन्द बल्लभ लोहनी, शंकर दत भटट, सुश्री रमा भट विपिन चन्द्र जोशी तारा चन्द्र साह किशोर चन्द्र जोशी ने अपने बिचार व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता हेमचन्द्र जोशी और संचालन एम सी काण्ड पाल ने किया।