लालकुआं। दोस्त के साथ लालकुआं से हल्द्वानी की ओर को जा रहे बिंदुखत्ता निवासी बहन के घर आये धारचूला के युवक की स्कूटी में हल्दूचौड़ में सांड ने टक्कर मार दी, परिणाम स्वरूप सांड के सींग युवक के सीने के आर पार हो गए, सींग के आर पार हो जाने के चलते युवक को तुरंत ही डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। साथ ही उसके साथ बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

पता चला है कि मृतक युवक योगेश पुत्र जगत सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी धारचूला जो कि वर्तमान में अपनी बहन के घर इंद्रानगर प्रथम बिंदुखता आया हुआ था उसके साथ में बैठा घायल युवक पुष्कर सिंह पुत्र जमन सिंह भी योगेश की बहन के पड़ोस में ही रहता है दोनों युवक स्कूटी द्वारा देर शाम लगभग 9:30 बजे हल्द्वानी की ओर को जा रहे थे,

जैसे ही वह हल्दूचौड़ भारतीय स्टेट बैंक के सामने पहुंचे थे कि सड़क के बीचों-बीच खड़े सांड ने स्कूटी में टक्कर मार दी, और सांड के दोनों सींग योगेश के सीने में जा घुसे, जिसे प्रत्यक्षदर्शी आनन फानन में निजी वाहन द्वारा हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए परंतु उसे बचाया नहीं जा सका, योगेश की मौत से उसकी बहन एवं उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

विदित रहे कि आवारा पशुओं को लेकर कल ही जिलाधिकारी नैनीताल ने संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक करते हुए पशुओं को खुले में छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ करवाई के निर्देश दिए हैं, साथ ही क्षेत्र में आवारा घूम रहे पशुओं को रखने के लिए गौशाला निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं, परंतु दूसरी ओर सड़क में घूम रहे आवारा पशुओं कि हमले से से क्षेत्र में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, आज एक आवारा पशु ने घर के एक और चिराग की जान ले ली।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement