सहारनपुर में मंगलवार दोपहर कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। इसमें दो दंपती यानी 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। सभी कार सवार एक रिलेटिव के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। सभी की उम्र 50 साल से ज्यादा थी।

Advertisement

शव की पहचान करना भी मुश्किलटक्कर के बाद कार लॉक हो गई, ऐसे में कोई बाहर नहीं निकल पाया। आग लगने से जो जिस सीट पर बैठा था, उसी पर जिंदा जल गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने कार को कटर मशीन से काटकर शव बाहर निकाले। शव की पहचान करना मुश्किल हो गया। हादसा देहरादून-अंबाला हाईवे पर रामपुर मनिहारन में हुआ है।

हरिद्वार से हरियाणा जा रहे थे सभीपुलिस ने बताया कि कार सवार परिवार हरिद्वार के ज्वालापुर का रहने वाला है। मृतकों की शिनाख्त उमेश गोयल (70), उनकी पत्नी सुनीता गोयल (65), अमरीश जिंदल (55) और उनकी पत्नी गीता जिंदल (50) के तौर पर हुई है। उमेश की बहन हरियाणा के जगाधरी में रहती हैं। उनकी सास का देर रात निधन हो गया था। पूरा परिवार अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

हाईवे पर वनवे और ओवरटेक से हुआ हादसाजिस फ्लाईओवर पर हादसा हुआ वहां एनएचएआई (NHAI) ने मरम्मत के चलते वन-वे कर रखा था। पुलिस ने बताया कि ट्रक आगे चल रहा था। कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की। लेकिन, चालक ट्रक की स्पीड का अंदाजा नहीं लगा पाया।गाड़ी आगे-पीछे दो ट्रकों के बीच फंस गई थी। पीछे चल रहे ट्रक ने जब गाड़ी में टक्कर मारी तो आगे वाले ट्रक में जाकर लगी। इससे गाड़ी दोनों और से पिचक गई। इसके बाद गाड़ी में आग लग गई। यह सब जितनी जल्दी हुआ कि गाड़ी में सवार लोग समझ नहीं पाए। गाड़ी से वह निकल भी नहीं पाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement