(मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आयी)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलामंत्री विनीत बिष्ट ने आज के दिन को एतिहासिक बताते हुए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और कहाँ कीदेवभूमि उत्तराखंड राज्य एक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक प्रदेश है ।

अपनीसंस्कृति ,संसाधन, त्यौहार ,भूमि इत्यादि से यहां के जनमानस की भावनाएं जुड़ी हुई है।प्रदेश की जनता की राज्य स्थापना के समय से ही एक सशक्त भू-कानून की मांग रही है|प्रदेश की जनता की लंबे समय से उठ रही मांग व जनभावनाओं का सम्मान करते हुए उत्तराखंड की प्रदेश सरकार ने सशक्त भू-कानून हेतु मंजूरी दे दी है ।

प्रदेश के मंत्रिमंडल की बैठक में सशक्त भू-कानून संशोधन विधेयक को मंजूरी मिल गई है एवं जल्द ही एक सशक्त भू-कानून उत्तराखंड वासियों को मिलेगा ऐसी उम्मीद है। l

वहीं राष्ट्रनीति संगठन के एडवोकेट विनोद तिवारी ने भूमि कानून का स्वागत, ड्राफ्ट के अध्ययन के बाद भूमि कानून का विरोध या समर्थन होगा।श्री करूणा जन कल्याण समिति के निदेशक एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल ने भू कानून पर प्रदेश सरकार की पहल का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कानून पर बहुत धरातल पर कार्य कराया है उन्होंने विधिवेत्ताओं, जन प्रतिनिधियों, काश्तकार, व राजनैतिक संगठनों व क्षेत्रीय दलों से तहसील स्तर पर सुझाव मांगे।ताकि सशक्त व जन भावनाओं के अनुरूप भू कानून आ सके। अब देखना है यह कानून कहां तक जनभावनाओं व आवश्यकता के अनुरूप खरा उतरता है।

Advertisement
Ad