स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सैनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, अल्मोड़ा में करियर काउंसलिंग सेल केआहार गतत्वावधान में क्षेत्रीय आयुर्वेदीय संस्थान, थापला, गनियाद्योली, द्वारा “इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स २०२३” को मनाने हेतु एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित करवाई। निबंध का विषय ” इम्पोर्टेंस आफ मिलेट्स एन्ड देयर न्यूट्रीशनल एन्ड मेडिसिनल यूज” रखा गया था। प्रतियोगिता में सभी संकायो के प्रथम सत्राद्ध के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम मे अनुसन्धान संस्थान के श्री अशोक कुमार कुमावत, श्री पन्कज कुमार तथा श्री विनोद निखुरपा ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के अन्त मे श्री अशोक कुमार कुमावत द्वारा मिलेट्स की उपयोगिता व अनेमिआ के कारक, उसके बचाव व सम्बन्धित आहार पर पी. पी. टी. के माध्यम से एक व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 विजय बिष्ट , डॉ0 दीपा पाण्डेय, डॉ0 रश्मि रौतेला, डॉ0 महिराज माहरा, डॉ0 प्रसून जोशी, डॉ0 रोहित जोशी, डॉ0 राहुल चंद्रा , डॉ0 कोमल गुप्ता, डॉ0 पारुल बोरा डॉ0 बी. पी. एस. कन्वाल और डॉ0 निहारिका बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Advertisement